#MashaAllah
#संत_कबीर_नगर
ख़लीलाबाद उत्तर प्रदेश की एक ग़रीब बच्ची की 12 सितम्बर को होने वाली शादी के लिए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन अभी तक अल्लाह के फ़ज़ल व करम से 17 हज़ार 7 सौ 86 रूपये का इंतेज़ाम कर चुका है और ऑनलाइन Amozan & Flipkart से 48 बर्तनों का सेट और एक दीवार घड़ी भी ऑर्डर कर चुका है। इं शा अल्लाह! एक बेड़ का भी इंतेज़ाम होने की संभावना बन रही है।
8 सितम्बर को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की हेड़ ऑफिस, जयपुर, राजस्थान से कुछ ख़ास लोगों की मौजूदगी में और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के चेयरमैन, हमदर्दे क़ौम व मिल्लत, सैफे मिल्लत, देशप्रेमी, हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब के हाथों से ख़लीलाबाद, संत कबीर नगर से जयपुर आने वाले ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के बस्ती मंडल के सदर/ अध्यक्ष/ President समाज सेवी, जनाब मोहम्मद वक़ार साहब को शाम 5 बजे, टोटल रक़म और सभी सामान सभी ख़ास मेहमानों की मौजूदगी में दे दिया जाएगा और वह टोटल रक़म और सभी सामान 8 सितम्बर की रात को ही ख़लीलाबाद, संत कबीर नगर के लिए रवाना हो जाएंगे और ग़रीब बच्ची को दे देंगे।
अगर आप भी इस बेटी की मदद करना चाहें तो 5 सितम्बर से पहले कर सकते हैं। यह इसलिए लिखा गया है ताकि आप यह शिकायत न कर सकें कि हमें इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए नहीं कहा गया था। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का बैंक अकाउंट यह है।
👇👇👇👇👇👇👇
Account Name: Ghause Azam Foundation
Account Number: 39875372044
IFSC Code: SBIN0031028
Bank Name: State Bank Of India
PhonePay, GooglePay, Paytm: 9314049187
नोटः ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के नेकी के कामों को देखना हो तो YouTube पर GAF NEWS NETWORK पर देखते रहा करें और GAF NEWS NETWORK के चैनल को सबस्क्राइब भी कर लें।