शहर क़ाज़ी जालना, हज़रत मौलाना अल्लाह बख़्श अमजदी, रज़वी साहब ने तकिया मदार शाह मस्जिद, महाराष्ट्र के इमाम, हज़रत मौलाना शमीम रज़ा साहब को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के क़ाज़ी का नियुक्ति पत्र दिया
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का जिसे भी अध्यक्ष/ क़ाज़ी/ नायब क़ाज़ी (क़ाज़ी-ए-निकाह), मुफ़्ती/ नायब मुफ़्ती (क़ाज़ी-ए-शरअ) नियुक्त होना है, उसका अहले सुन्नत व जमाअत (आला हज़रत) से होना अनिवार्य है और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के तमाम अग़राज़ व मक़ासिद (उद्देश्यों, Objectives) जैसे नामूसे इस्लाम पर पहरा देना, देश में प्यार की गंगा बहाना, ख़िदमते ख़ल्क़ करना वग़ैरा के लिए अपना तन, मन, धन और वक़्त लगाना अनिवार्य है।
अगर देश के किसी भी हिस्से का कोई भी आदमी इन शर्तों को पुरा करना चाहे, तो वह अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रजिस्टर्ड हेड़ ऑफिस, जयपुर से राबिता करे, उसका नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।